Sat. Jul 27th, 2024

एस. डी. एम. और जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध पत्थर खदान में की औचक छापेमारी,लीपापोती की तैयारी

चांडिल थाना क्षेत्र के धातकीडीह बाबुनडीह सिमा पर चल रहे अवैध पत्थर खदान में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी सुभ्रा रानी ने की औचक छापामारी, अवैध पत्थर कारोबारियो में हड़कंप. करोड़ों रुपया के राजस्व चोरी का मामला. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर स्थपति द्वारा उपलब्ध फोटो में पदाधिकारियों के पीछे पोकलिन की फोटो दिखाई दे रही है ,अब प्रशासन द्वारा राजनीति दबाव में लीपापोती की तैयारिया चल रही है.

चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह पंचायत अन्तर्गत धातकीडीह बाबुनडीह सिमा पर अवैध पत्थर खनन जोरों पर चल रहा था। इस खादान को पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने बन्द किया था। इसके बावजूद भी हरेलाल महतो यानी एच. एल. एम. द्वारा लघु खनिज पदार्थ अधिनियम का दिन दहाड़े उलंघन कर अवैध

पत्थर खनन कर रहा था। ग्रामीणों की माने तो

खदान लगभग 200-300 फुट चौड़ा एवं लगभग 60-70फुट गढ्ढे बना हुआ है। डेली 40-50 हाईवा ट्रक से पत्थर लोड कर अंचल कार्यालय होते हुए पाटा टोल टैक्स नाका से गुजरकर भादुडीह, हारोडीह में हरेलाल महतो के क्रैशर मशीन पर पहुंचता है। सूत्र की माने तो अंचल अधिकारी ,स्थानीय थाना पुलिस ,स्थानीय सफेदपोश नेता की मिली भगत से अंचल कार्यालय से 1 किमी लगभग के अंदर अवैध पत्थर उत्खनन चल रहा था. 24 मार्च को अवैध पत्थर वाहन द्वारा संचालन पर ग्रामीण के साथ आजसू पार्टी नेता हरे लाल महतो के निजी भाई से गली गलौज और हाथापाई हुई थी बाद में समझौता के बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीण बताते हैं कि कोई प्रधानमंत्री आवास पर एक ट्रैक्टर बालू लौड लेकर आते हैं तो पुलिस, अंचल अधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी ट्रैक्टर को जप्त कर मामला दर्ज करते हैं।

वहीं प्रशासन के नाक के नीचे अवैध खनन होते आ रहा है इसमें प्रशासन मन है। लघु खनिज पदार्थ अधिनियम के अनुसार पत्थर उत्खनन के पश्चात हुए गड्ढे को मिट्टी से भरे जाने का प्रवधान है जिसका पालन नहीं हुआ ,उक्त स्थल पर सीसम, महुआ, आदि कई पुराने वृक्ष थे वो अब नदारत है . खुलम खुला पर्यावरण नियमों की तक में रख कर अवैध पत्थर का खनन किया जा रहा था. जिससे प्रति दिन सरकार का लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है।

सरायकेला खरसावां जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने फोन पर बताया कि इस अवैध खनन पर कार्रवाई होगी।

Related Post