Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के दो शतक वीर रक्तदाता को राज्यपाल ने किया सम्मानित

 

, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा, यूनियन के कार्यालय में आज रक्तदाताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन जी, उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर. के सिंह एवं अन्य कई गण्यमान्य अतिथि. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के लिए रहा गर्व का दिन. पीएसएफ के दो रक्तवीर योद्धा मनोरंजन गौड़ एवं कुमारेस हाजरा को शतकबीर रक्तदाता के रूप में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल जी ने सम्मानित करते हुए अपने शुभकामनाएं दिया. पीएसएफ के साथ-साथ दोनों रक्तवीर योद्धाओं ने अपने सम्मान को लौह पुरुष एवं लोह नगरी जमशेदपुर के संस्थापक रहे जे. एन. टाटा जी के नाम समर्पित कर दिया. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी जी ने इन दोनों शतकबीर रक्तवीर योद्धाओं को दिल से नमन करते हुए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देता है.

Related Post