Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार क्षेत्र के विभिन्न गांव में, 9.12 करोड़ के लागत से बनने वाले 7 योजनाओं का किया शिलान्यास

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में 9.12 करोड़ के लागत से बनने वाले सात योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया .शिलान्यास किये गए योजनाओं में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के चार सड़क निर्माण, कल्याण विभाग से जादूगोड़ा रँकिनी मंदिर में धुमकुड़िया भवन निर्माण,मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से एक पुल निर्माण, एक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण शामिल है .मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गाँव की जर्जर सड़को को मुख्य सड़क से जोड़ने की दिशा में काफी तेजी से कार्य कर रही है इसी के तहत पोटका विधानसभा के विभिन्न गाँवो में दर्जनों ग्रामीण सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण किया जाना है कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है बाकी योजनाओं पर कार्य जल्द शिलान्यास कर शुरू करा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से उन्होंने चुनाव में जो भी वायदा किया है बारी बारी से सभी कार्यो को पूरा कर  रहे है उनका मुख्य लक्ष्य पोटका के सभी गाँवो का सर्वांगीण विकास है जिसे राज्य सरकार के सहयोग से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं . इस अवसर पर मुखिया पुष्पलता मुंडा,पंसस सीताराम हांसदा, पुजारी अनिल बाबा,तरुण बाबा,संतोष बाबा,झामुमो नेता सुनील महतो,हीरामणी मुर्मू, चंद्रावती महतो,सुधीर सोरेन,विधासागर दास,चक्रधर महतो,रमेश सोरेन, हितेश भगत समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। Ko

Related Post