Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

भाजपा के मनोज कुमार सरदार के आग्रह पर, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाणंगी ने गरीब परिवार की टीएमएच का बकाया बिल 61,714 रु माफ करवा दिया

भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार के आग्रह पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक श्री कुणाल षाणंगी ने टी एम एच में 61,714 रूपये का वकया बिल माफ कराया | ज्ञात हो कि कोवाली पंचायत के गाँव लायलम निवासी मुनु सरदार का 18/10/23 बुधवार को परिजनों ने जमशेदपुर के टी एम एच हस्पताल में भर्ती किया था, डाक्टर ने डेंगू से पिड़ित होने की बात बताया | डाक्टर द्वारा बहुत कोशिश करने के बाद भी मरीज को नहीं बचाया जा सका | हस्पताल का कुल विल 96,214 रुपया बताया गया परिजनों द्वारा किसी तरह से 34,500 रुपया ही जमा कर पाये | बाकी का 61,714 का वकाया बिल श्री कुणाल षाणंगी ने एम एच से माफ करा दिया | इस नेक कार्य के लिए परिजनों और मनोज कुमार सरदार ने षाणंगी का आभार व्यक्त किया |

Related Post