Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार ग्रामीणों का समस्या को निष्पादन कराने हेतु विद्युत महा प्रबंधक के पास ग्रामीणों को लेकर पहुंचे

पोटका विधानसभा के क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में पोटका प्रखंड के सिदाडीह गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत से संबंधित कई समस्याओं को लेकर विद्युत महाप्रबंधाक्य कार्यालय में उपस्थित होकर विद्युत महा प्रबंधक से मिले। वही विधायक संजीव सरदार ग्रामीणों का समस्या के संबंध में विद्युत महाप्रबंधक से बात करते हुए कहां की, मानपुर ग्राम में विगत 2- 10- 2008 को 11000 विद्युत के तार टूटने के कारण एक व्यक्ति का मृत्यु हो गया था, उसी दिन से सिदाडीह आने वाला लाइन विभागीय द्वारा काट दिया गया। जीसके पश्चात ग्रामीणों की खूब प्रयास के बाद22-4-2014 को दूसरी रास्ता से लाइन लाया गया,। तत्पश्चात29-9-2014 से बिजली बिल आना शुरू हो गया एवं बंद पड़ी लाइन का बिल आने लगा बीना जला हुआ विद्युत बिल को काटने के लिए ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी को27-8-2010 और 12-9-2015 को महा प्रबंधक सह मुख्य अभियंता जमशेदपुर25-2-2016 को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त,15-10-2015 विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल घाटशिला,3-9-2010 को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जादूगोड़ा,6-8-2010 को विद्युत कार्यपालिका अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल घाटशिला को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। बही समस्या को देखते हुए विद्युत महाप्रबंधक ने त्वरित कारवाई करते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं विद्युत विभाग के SDO को तुरंत समस्या निवारण करने के लिए निर्देश दिया।

Related Post