Sat. Jul 27th, 2024

ग्रामीण बैंक में नहीं मिलता खाता खोलने का फॉर्म, बैंक नीचे दुकान को 20 रू देने के बाद मिलता है फॉर्म

*ग्रामीण बैंक में नहीं मिलता खाता खोलने का फॉर्म, बैंक नीचे दुकान को 20 रू देने के बाद मिलता है फॉर्म*

 

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक महुआडांड़ में अगर आपको खाता खोलना हो तो फार्म बैंक से नही, बैंक नीचे दुकान से खरीदकर लाना होगा. शुक्रवार को जब बैंक में खाता खोलने के लिए जब फार्म की मांग कि गई तो, बैंक कर्मी ने कहा, फार्म उपलब्ध नही खत्म हो गया है, बैंक नीचे जाकर दूकान से फार्म लेकर आये, जब ग्राहक बैंक निचे दुकान पर पहुंचा तो 20 रू देने के बाद खाता खोलने का फॉर्म दिया गया. कई लोगो ने कहा बैंक की ये व्यवस्था से आये दिन ग्रामीण खासकर महिलाए परेशान है,

बैंक के इस दुकान से मिलीभगत कर ग्रामीणों का आर्थिक नुकसान किया जा रहा है, इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया, फॉर्म खत्म हो गया है, सोमवार को आ जाएगा, उन्होंने कहा फार्म नीचे दूकान में बेचे जाने कि कोई ऐसी सूचना नही है,

ये भी कहा कि आधार लिंक से मोबाइल नम्बर लिंक होने पर तुरंत ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा बैंक में उपलब्ध है।

Related Post