Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

दस उच्चतम अंक अर्जित करने वाले चाकड़ी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के विद्यार्थी हुए सम्मानित

-पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के दस उच्चतम अंक अर्जित करने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति व चाकड़ी पंचायत के मुखिया श्रीमती संगीता सरदार के शुभ हाथों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत के मुखिया एवं शिक्षक परिवार द्वारा नवनियुक्त शिक्षक काशीनाथ पात्रों एवं शिक्षिका सुश्री अनुश्री दास को स्वागत भी किया गया। इस बीच प्रबंधन समिति के सदस्य व विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक जयहरी सिंह मुंडा ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अपने लक्ष्य को बरकरार रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनें। तथा नवनियुक्त शिक्षकों को आदमी बनाने के कारखाने पर कारीगर के रूप में नियुक्त होने की बधाई दी साथ ही अपने कर्म को अच्छे ढंग से निर्वहन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र -छात्राओं के अलावे प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन, पंचायत के मुखिया, सभी सहायक शिक्षक व शिक्षिका गण, प्रबंधन समिति के सभी सदस्य गण एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Post