Sat. Jul 27th, 2024

अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला परिषद एवं मुखिया ने 16 वर्षीय लड़की खुशी पैडा को, मेमोरेंडम देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित की

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत भवन में योगा दिवस मनाया गया। जुड़ी पंचायत भवन में जिला परिषद सूरज मंडल एवं जुड़ी पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार की उपस्थिति में खुशी पैंडा ने बेहतरीन योग कला का प्रदर्शन करते हुए सभी को अचंभित कर दिया। मात्र 16 बरस की एक साधारण परिवार में जन्मी खुशी पैंडा जो कि आंशिक रूप से विकलांग भी है उसने कई अद्भुत योग प्रदर्शन की। उनके इस योग प्रतिभा को देख जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा कि इस तरह का कला उनके अंदर छुपी हुई है निश्चित रूप से यह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है। उन्होंने बेहतरीन योग प्रदशन के लिए खुशि पैंडा को मेमोरेंडम देकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया । वहीं जुड़ी पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार ने कहा हमारे पंचायत में ऐसी होनहार बच्ची है जिसने आज हमारे पंचायत के साथ-साथ पूरी क्षेत्र का नाम रोशन किया है । ।मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि मैं इस बच्ची के भविष्य निर्माण के लिए हर संभव सहयोग करूंगा। खुशी पैडा ने कहा मुझे बचपन से ही योग सीखने की रूचि है ओर मेरे माता अपराजिता पैंडा, पिता सदानंद पैंडा के साथ मेरे परिवार के सदस्यों ने भी मुझे इसके लिए प्रस्ताहित किए जिस कारण आज मैं कई बार योग में पुरस्कृत हो चुकी हूं। उन्होंने कहा इसी योग मैं मैंने पंजाब के चण्डीगढ़ में ब्रोंच पदक एवं दुर्गापुर -पश्चिम बंगाल में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हूं। ।खुसी पैंडा ने इसी वर्ष मेट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जवाहर नवोदय विद्यालय- बालिगुड़िया, पूर्वी सिंहभूम में उसने अपनी पढ़ाई करते हुए ये उपलब्धि हांसिल की है।उनके पिता एक साधारण मेले घूम कर खिलोने का दुकान लगाता है उसीसे परिवार चलाते हैं । एक साधारण परिवार की बच्ची ने अपने विकलांगता को नजरअंदाज करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है।इस अवसर पर माधुरी राणा ,श्यामापदो राणा,बिकोदर भगत,मदन भगत,गुणधर मंडल,दिनेश कर , रंजन दास,गुणधर पैंडा,रूबी पैंडा, नंदू पैंडा आदि उपस्थित थे।

Related Post