Sat. Jul 27th, 2024

पोटका खैरपाल गांव में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में शामिल हुए पोटका विधायक संजीव सरदार

–विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की भग्य रथ यात्रा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में निकाली जाती है । वही मंगलवार20-6-2023 को पोटका क्षेत्र के विभिन्न जगह में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। वही पोटका प्रखंड अंतर्गत पोढाडिया पंचायत के खैरपाल गांव में ग्राम वासियों द्वारा गाजे-बाजे, कीर्तन मंडलियों के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की गांव के सन्यासी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भग्य रथ यात्रा निकाली गई । खैरपाल गांव की इस भव्य रथ यात्रा में पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम खैरपाल गांव में स्थित सन्यासी मंदिर, में भगवान की पूजा अर्चना करके क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना किए, उसके पश्चात उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, एवं बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा में शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में काफी संख्या में भक्तों शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा खैरपाल गांव के सन्यासी मंदिर से प्रारंभ होकर मौसी बाड़ी तक जाकर संपन्न हुआ। भग्य रथ का डोनेटर खैरपाल गांव के अनादि राणा ने किए। भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में अंनादी राना, बापी भट्ट मिश्रा, मनोरंजन मिश्र, विमल भट्ट मिश्रा, तारिणी राणा, मानिक राणा, राजेश पाल कानू किशोर बेरा , राजकुमार साहू आदि के साथ काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे

Related Post