Sat. Jul 27th, 2024

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा,प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन, जहां बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक संजीव सरदार।

: पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला इम्पेरिअल रिपोर्ट में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के द्वारा रविवार को प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक की आयोजन हुई .बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तरीय बैठक की समीक्षा, सदस्यता अभियान पर मंथन,विधायक संजीव सरदार के प्रयास से विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा,वितीय वर्ष 2022 – 23 के विधायक निधि पर विचार विमर्श,संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श समेत अन्य विषयों पर गहन विचार मंथन हुआ .बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार विशिष्ट अतिथि विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि समेत झामुमो के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।.बैठक मैं विधायक संजीव सरदार के द्वारा कहा गया की वर्तमान राज्य सरकार काफी तेज गति से कार्य कर रही है ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति और हर गाँव तक पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी झामुमो के हर समर्पित कार्यकर्ता की है .उन्होंने कहा कि विगत दिनों झामुमो प्रखंड कमिटि द्वारा 34 पंचायतों में आयोजित ग्रामसभा बैठक में कई गाँवो की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है। जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान बारी बारी से होगा .उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि विगत वर्ष चुनावी वर्ष होगा ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अभी से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। .बैठक में मुखिया आशारानी सरदार, सिराम सोरेन, चंद्रभूषण सरदार, कार्तिक मुर्मू, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, पंसस सालगे मुर्मू, दुखु मार्डी,सीताराम हांसदा, दीपक भगत,सुखी रानी पात्र,मंजू सरदार,सरस्वती मुर्मू, ऋषि सरदार, झामुमो के सुनील महतो,बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो,हीरामनी मुर्मू, शत्रुघ्न सरदार, विधासागर दास,बनमाली महतो,जिकरुल होदा,भुवनेश्वर सरदार, पोलटू मंडल,चक्रधर महतो,विश्वजीत मंडल, बिरेन पात्र,शंकर दीक्षित, चमका सरदार, श्यामचरण सरदार, बापी नामता, भूपति महतो,जगदीश भगत,रमेश सोरेन समेत 34 पंचायतों से पंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे .

Related Post