Sat. Jul 27th, 2024

श्रीलेदर्स की नींव रखने वाले स्वतंत्रता संग्रामी रहे वीर सुरेश चंद्र डे के प्रयान दिवस को भी किरणमई जयंती उत्सव के तहत रक्तदान एवं मानव सेवा का नाम हुआ समर्पित

*श्रीलेदर्स के संस्थापक एवं जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी सुरेश चंद्र डे के 33 वीं प्रयान दिवस पर मानव सेवा एवं रक्तदान के जरिए अर्पण हुआ श्रद्धासुमन. आज दिनांक 21 मई 2023, श्रीलेदर्स के नीव रखने वाले जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी एवं अंग्रेजों के साथ लोहा लेने वाले ” वीर सुरेश चंद्र डे ” के 33 वीं प्रयान दिवस यानी पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र श्रीलेदर्स परिवार के शेखर डे ने अपने पिता के प्रयान दिवस पर सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, उनके इस दिन को समर्पित किया जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम नाश्ते, फल, ठंड पेयजल आदि प्रदान करते हुए जहां मानव धर्म निभाया. वहीं मानव सेवा के जरिए यानी जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित अल्पकालीन ( एक घंटे का ) रक्तदान शिविर में एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट धातकीडीह एवं पीएसएफ के 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर एवं टीमकेन कर्मी 55 वर्षीय दिनेश प्रसाद जी ने अपना 25 बां रक्तदान करते हुए, साथ ही साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर के अनुभवी तकनीशियन अभिषेक धर ने अपना 5 वां एसडीपी रक्तदान के साथ 15 वां स्वैच्छिक रक्तदान एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े चित्रदीप भट्टाचार्य जी ने स्वैच्छिक रक्तदान कर स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे के प्रयान दिवस पर उन्हें अर्पण किया श्रद्धासुमन. निरंतर अपने स्वर्गीय पिता के सोच, उनके विचारधारा, उनके आदर्शों को सामने रख कई दिशाओं में धरातल में रह रहे ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर निभा रहा है मानव धर्म. ऐसे मानव दरदी व्यक्तित्व के स्वामी, उनके सोच, उनके विचारधारा, उनके जज्बे को भी आज सलाम करने का दिन है. आज सुरेश चंद्र डे के 33 वीं प्रयान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पण करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन.

Related Post