Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

मृतक मनोज राय की पत्नी पहुंची एसएसपी कार्यालय, उलीडीह थाना द्वारा नहीं की जा रही है कोई भी कार्रवाई, लगाई न्याय की गुहार

जमशेदपुर से संवाददाता नरगिस शेख की रिपोर्ट
जमशेदपुर मानगो डिमना रोड की रहने वाली सोनी देवी ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने पति मनोज कुमार राय की हत्या के मामले में न्याय दिलाने की गुहार एसएसपी से लगाई है। साथ ही उन्होंने उलीडीह थाना द्वारा उचित कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है। मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि मेरे पति मनोज राय की हत्या गुरुवार को हुई थी एवं 4 मई की रात जब मनोज घर नहीं आए तो उसकी पत्नी सोनी ने उनको फोन भी किया था। फोन पर मनोज ने सोनी को बताया कि रामू, मंगहा, कृष्णा और सोनू लाठी डंडा और लोहे का रॉड लेकर काफी देर से उसका पीछा कर रहा है। मनोज राय ने बताया कि वह काफी डरा और सहमा हुआ है और अंधेरे में छिप गया है। मनोज ने यह भी बताया कि आज उसकी जान नहीं बचेगी। इसके तुरंत बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। महिला द्वारा जब शिकायत लेकर उलीडीह थाने गई तो शिकायत तो दर्ज कर ली गई परंतु इसको लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सोनी ने एसएसपी से गुहार लगाई की सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएं ताकि मनोज राय को न्याय मिल सके। सोनी ने बताया कि पुश्तैनी मकान को लेकर मनोज का झगड़ा 30 अप्रैल को रामू महा कृष्णा और सोनू ने उन्हें धमकी दी थी और कहा था कि पुश्तैनी मकान से अपना हिस्सा छोड़ दो वरना तुम्हें मार डालेंगे।


बाइट

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post