Sat. Jul 27th, 2024

जाने बागबेड़ा के पूर्व मुखिया प्रतिमा को क्यों मिल रही है धमकी ? क्यों वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं ?

जमशेदपुर शहर के बागबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र स्कूल के समीप रहने वाली पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा को जान का खतरा है। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बिरसानगर एसटीएससी थाने में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 2 की रहने वाली सीमा पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताते चले कि यह घटना 29 अप्रैल को घटी थी। परंतु प्रतिमा मामले को थाने तक विलम से लेकर पहुंची फिलहाल पुलिस पूरे मामले की खोजबीन कर रही है। प्रतिमा मुंडा ने इस मामले में कहा कि उन्होंने दुर्गा पूजा कमेटी के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाई है ग्रुप से 23 अप्रैल को सीमा पांडे को दिन के 3:30 बजे किसी कारणवश बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद सीमा पांडे ने उनके पर्सनल नंबर पर मैसेज भेज कर गाली गलौज की। प्रतिमा मुंडा का कहना है कि 29 अप्रैल को जब वह मार्केट की तरफ जा रही थी तभी डीबी रोड पर सीमा पांडे से उनकी मुलाकात हो गई इसके दौरान सीमा पांडे ने उनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट की और धमकी दिया। प्रतिमा मुंडा का कहना है कि उसे बागबेड़ा से भगा देने की धमकी दी गई है। जिससे वह काफी आहत है। वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, उन्हें लगता है कि उनके साथ कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाने से की है।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post