Sat. Oct 12th, 2024

पोटका हल्दीपोखर पूर्वी. वार्ड संख्या 1 के सदस्य देव पालीत ने सोलर जल मीनार के खराब होने के संबंध में एक लिखित पत्र पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 1 का पंचायत सदस्य देव पालीत ने हल्दीपोखर उड़ीसा रोड कोयला टाल सामने सोलर जल मीनार के बीते 2 महीना से खराब होने के संबंध में एक लिखित पत्र पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया लिखित पत्र में कहा गया कि वार्ड संख्या 1 में विगत दिसंबर 2022 में पंचायत पद से उड़ीसा रोड कोयला टाल के सामने ऊर्जा संचालित जल मीनार का निर्माण हुआ था जिसका बेंडर सोनू सिन्हा है. जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है एक-दो दिन जल में पानी आया किंतु अभी वर्तमान में जल मीनार बंद पड़ा हुआ है. आने वाले गर्मी का मौसम को देखते हुए जल मीनार को यथाशीघ्र बनाने की कृपा किया जाए. ताकि ग्राम वासियों के साथ-साथ सड़क पर आने जाने वाले सज्जनों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके. वही वार्ड सदस्य देव पालीत ने पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी को निवेदन किया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र जल मीनार को बनाने की कृपा किया जाए.

Related Post