Sat. Jul 27th, 2024

शिक्षकों के प्रति नियोजन के विरोध में प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी का प्रबंधन समिति पहुंची उपायुक्त के पास

*पोटका 11 जनवरी* -पोटका प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी ,विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के पास पहुंचकर विद्यालय के तीन शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए शीघ्र विद्यालय में योगदान कराने की मांग की। ज्ञात हो की ज्ञापन संख्या 928 जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के आदेश अनुसार 29 -6 -2022 को प्लस टू में पदस्थापित शिक्षक अचल पोद्दार, ज्ञापन संख्या 1589 जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार 10 -10 -2022 को उच्च विद्यालय के बिट्टू सोनकर को अन्यत्र विद्यालय में प्रति नियोजित किया गया है ।साथ ही वर्ग 1 से 8 के शिक्षक मुकेश कुमार को जिला कार्यालय में 22-12 -2022 से गैर शैक्षणिक कार्य में प्रति नियोजित किया गया है। इन तीनों शिक्षकों के प्रतिनियोजन के फल स्वरुप विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह प्रभावित हो रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के समक्ष तीनों शिक्षकों को यथाशीघ्र विद्यालय में योगदान कराने की मांग की ताकि विद्यालय में अध्ययनरत 807 छात्र छात्राओं का पढ़ाई बाधित ना हो। प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सरदार, बन बिहारी सरदार, रवींद्रनाथ सरदार, उज्जवल कुमार मंडल,
वीरबल भूमिज, व पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related Post