राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा आम बागान से लेकर साकची गोल चक्कर , बंगाल क्लब तक चलाया गया

0
202

जमशेदपुर । सड़क सुरक्षा दिवस के मौके पर एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह के प्रबंधक डॉ अरुण सिंघवी एवं डॉ शिल्पी गैंग के निर्देशानुसार ए एस जी नेत्र चिकित्सालय जमशेदपुर द्वारा बुधवार को सामाजिक सरोकार के तहत देश भर में स्तिथ अपने सभी हॉस्पिटलों के माध्यम से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आम बागान से लेकर साकची गोल चक्कर , बंगाल क्लब तक चलाया गया। मौके पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के साथ यातायात के नियमों के प्रति शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने रैली का शुभारंभ किया. जागरूकता रैली में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश , अरका जैन यूनिवर्सिटी के सरबोजीत गोस्वामी और उनकी टीम , इंडियन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष्य मुकेश कुमार दास, पूर्व सैनिक सेवा परिषद् से राजीव , सुशील और उनकी टीम , कोआपरेटिव कॉलेज के राजीव दुबे , आल झारखण्ड विमेंस एसोसिएशन (अज्वा ) की अध्यक्ष जहाँ आरा का अहम् योगदान रहा। मौके पर कमलेश ने बताया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के पुरे सप्ताह विभिन्न नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श कैंप, सेमीनार, नुक्कड नाटकों, यातायात नियमो का पालन करने वालो लोगो को प्रोत्साहन स्वरुप सम्मानित करने, यातायात नियमो की निर्देशिका आदि के वितरण के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा । ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस कर्मचारी और उनके आश्रितो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निशुल्क नेत्र जांच उपलब्ध कराई जाएगी |

जागरूकता अभियान को सफल बनाने में ऐ एस जी आई हॉस्पिटल के डॉ नितेश कुमार सिंह ,डॉ यश गाला ,डॉ शिवम् मदन, डॉ मिमांशा ,डॉ नेहा ,डॉ प्रीति शिंदे ,डॉ अंजिलिका शेखर एवं फहीम काज़मी ,मोहम्मद इमरान ,नजमुल हसन ,आनंद कुमार मिश्रा ,शुभम सिंह ,पिंकी कुमारी , सोनाली मुख़र्जी ,अमीषा शर्मा ,अभिषेक पांडेय , सौरव ,दीपक कुमार ,शुभम कुमार और अन्य लोगों का महत्यपूर्ण योगदान रहा