पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर साहु पाड़ा पोचा तालाब के सामने युवकों द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी | युवकों को मना करने पर जमकर हुई मारपीट, जिसमें बीच बचाओ करने आए लोगों को के साथ भी धक्का-मुक्की किया गया | मारपीट से सीमांतो गोप और मतीऊल खातून दो युवक घायल हो गए जिनका ईलाज हेतु पीएचसी हल्दीपोखर भेज दिया गया घटना के बाद स्तिथि को देखते हुए आसपास के सैकड़ों लोगों ने इसका विरोध जताते हुए युवकों को पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी | स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद स्थिति को देखते हुए मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर कोबाली थाना प्रभारी रंजीत ऊराव के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की हल्दीपोखर में साहू पाड़ा पचा तालाब के सामने घटनास्थल पर तैनाती की गई दो समुदायों के बीच झड़प की संभावना को देखते हुए स्थान को खाली कराया गया एवं आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए दोनों ओर से दोनों युवकों को उपचार के लिए हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया . प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्ष द्वारा लिखित आवेदन यदि दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम. जादूगोड़ा थाना प्रभारी. पोटका समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी वही शांति बनाए रखने के लिए जिला पारिषद सूरज मंडल, हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत के पुर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह आदि ने पहल शुरू कर दी | स्थिति की जायजा लेने धालभूमगढ़ अनुमंडल एसडीओ पीयूष सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे वही बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप एवं सीओ इम्तियाज अहमद ने कहा स्थिति सामान्य है |