Sat. Jul 27th, 2024

जुगसलाई ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा होने के कगार पर है, यह सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लगातार प्रयास का नतीजा है।

जुगसलाई ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा होने के कगार पर है, यह सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लगातार प्रयास का नतीजा है। यह बातें आज झारखण्ड सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी और जुगसलाई के माननीय विधायक श्री मंगल कालिंदी जी ने जुगसलाई ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के निरीक्षण करने के दौरान कही। आज माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता और जुगसलाई के विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने जुगसलाई ओवर ब्रिज का निर्माण 31 दिसंबर, 2022 तक पूरा किये जाने और 1 जनवरी, 2023 को आमलोगों के लिए खोल दिये जाने हेतु निर्माण कार्य की गति जानने हेतु ओवरब्रिज निर्माण स्थल का दौरा किया और सिंहभूम चैम्बर के व्यवसायियों, उद्यमियों के साथ-साथ जुगसलाई के आमलोगों से रेलवे ओवरब्रिज में किये जाने वाले अतिरिक्त कार्यों के बारे में जानने के बाद, त्वरित कार्यवाही करते हुए उपयुक्त महोदया श्रीमती विजया जाधव को दूरभाष पर ही दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी, कॉ-ऑप्टेड सदस्य सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, कार्यसमिति सदस्य विश्वनाथ शर्मा एवं उमेश ख़िरवाल उपस्थित थे जिन्हें माननीय मंत्री और विधायक ने चैम्बर के द्वारा किये जा रहे कार्यों हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा कि जुगसलाई वासियों की सुविधा और परेशानियों को देखते हुए चैम्बर की यह वर्षों से मांग रही थी कि जुगसलाई ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो। इसका पिछली सरकार में शिलान्यास एवं निर्माण कार्य शुरू तो हुआ था, लेकिन इसका निर्माण कार्य फिर से अधर में लटक गया था। पिछले साल सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रयास से छट पूजा के दिन माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया था और 24 घंटे में दोबारा काम चालू करवाने का वादा किया था। माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के अथक प्रयास से इसका निर्माण कार्य फिर से त्वरित गति से शुरू हुआ और अब यह जल्द संभवतः 1 जनवरी तक आमलोगों के लिये खुल जायेगा, इसके लिये सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री माननीय मंत्री एवं स्थानीय विधायक का आभार प्रकट करता है।

Related Post