Sat. Jul 27th, 2024

शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विधायक संजीव सरदार लगातार प्रयासरत है

पोटका, शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विधायक संजीव सरदार लगातार प्रयासरत है। विधायक के प्रयास से दो महती योजनाओं को स्वीकृति मिली है। इनमें 99.87 लाख से प्लस टू विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर के भवन का मरम्मत तथा 22.24 लाख से बड़ाबांदुआ के विद्यालय में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण शामिल हैं। दोनों योजनाओं का निर्माण हेतु एनईआरपी विभाग से निविदा पुरी कर ली गई है। इस संबंध में दक्षिण पोटका के महत्वपूर्ण प्लस टू विद्यानिकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में बने नए भवन का दस वर्षों से हस्तगत नहीं होने से छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानी से अभिभावकों व शिक्षकों ने विधायक संजीव सरदार को अवगत कराते हुए निदान की मांग किया था। विधायक के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने इसे 17.02.2021 को विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण में मामला उठाया था। मामला उठते ही शिक्षा विभाग ने स्वीकार किया कि यह विद्यालय भवन वर्ष 2010 में ही पूर्ण हुआ लेकिन भूतल कक्ष का दरवाजा, खिड़की व बिजली उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके पूर्व 2.6.09 को कार्यादेश दिया गया था। इस विद्यालय में 1228 छात्र,छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय के लिए 18.59 एकड़ भूमि उपलब्ध है। विधायक का प्रयास रंग लाया है। निविदा के उपरांत भवन का मरम्मत शुरू होगा। मरम्मत होने से छात्रों को पढ़ाई हेतु हो रही परेशानी से निजात मिलेगा। इधर विधायक के प्रयास से तेंतला पंचायत के बड़ाबांदुआ स्कूल को भी दो अतिरिक्त भवन कक्ष निर्माण की निविदा संपन्न हो चुका है। शिक्षा के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। झामुमो प्रतिनिधिमंडल में सुधीर सोरेन,बाबलु चौधरी, अ.रहमान, भूवनेश्वर सरदार, शत्रुघ्न सरदार,, बुलु महतो ने विधायक के प्रयास का सराहना किया है।

Related Post