Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा प्रखंड के बोदा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

*चंदवा प्रखंड के बोदा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*शिविर के माध्यम से लाभुकों को किया गया लाभान्वित*

 

 

*लातेहार*

*राज्य सरकार के निर्देशानुसार “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम 2022 का आयोजन दो चरणों में पहला 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा 1 से 14 नवंबर तक जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है।*

*इसी क्रम में आज चंदवा प्रखंड के बोदा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।*

*शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय कुमार ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की बहुत ही जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। जिसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, भू-राजस्व मामलों का निपटारा, भू लगान रसीद, बिजली और पेयजल समस्याओं का निपटारा, किसान क्रेडिट कार्ड, फूलों झानों आशीर्वाद योजना, मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम 5-5 योजनाओं का शुभारंभ आदि शामिल है। उन्होंने संबंधित स्टॉल में जाकर अपनी समस्याएं सूचीबद्ध कराने की अपील की।*

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से लाभुकों के बीच सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 05 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 11 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र, 05 लाभुकों को जॉब कार्ड, 5 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस के तहत एक समूहों को क्रेडिट लिंकेज बैंक से 06 लाख का चेक प्रदान किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों को राज्य में संचालित लोक- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और शिविर में ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।

 

Related Post