Sat. Jul 27th, 2024

छात्र छात्राओं ने प्रचार्म पर मनमानी का लगाया आरोप  उपायुक्त से जांच का रखा मांग 

छात्र छात्राओं ने प्रचार्म पर मनमानी का लगाया आरोप  उपायुक्त से जांच का रखा मांग

 

बरियातू संवाददाता अरशद आजमी की रिपोर्ट

बारियातू l प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट प्लस +2 हाई स्कूल में अध्यनरत एससी, एसटी के छात्र छत्राओं को इंटर का रजिस्ट्रेशन मे सभी छात्रों को सामान्य केटेगरी मे अंकित किए जाने पर अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने गुरुवार को विरोध करते हुए दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की उपायुक्त व विभाग से मांग किया है।विद्यालय के छात्रा खुशबु कुमारी,सुमन कुमारी.अंजली कुमारी, मधु कुमारी, नमिता कुमारी, सीता कुमारी प्रियाशु कुमारी.खुशबु कुमारी व अभिभावक ललिता देवी, सरिता देवी, सीतामनी उरांव सहित अन्य अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने बताया की हमलोग का झारखंड एकेडमी कॉंसील द्वारा रजिस्ट्रेशन हो रहा था. जिसके लिए विध्यालय में अपने अपने जाति प्रणाम पत्र जमा किया गया था। विद्यालय के लापरवाही के कारण अधिकांश एसटी, एससी छात्र छत्राओं को सामान्य वर्ग से रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है. जिस कारण हमलोगों को सरकार से मिलने वाली साथ लाभ से वंचित हो जायेंगे. आगे बताया कि नामांकन के समय भी हम सभी कोटि के छात्र छात्राओं से जाति प्रमाण पत्र लिया गया था.इंटर मे रजिस्ट्रेशन के पूर्व प्रमाण पत्र जमा करने के लिए किसी तरह कोई जानकारी नहीं दी गई थी.उक्त छात्र छात्रों ने उपायुक्त भोर सिंह यादव से कटेगरी का जाति प्रणाम पत्र के आधार पर विद्यालय मे पंजीयन मे अंकित करवाने की गुहार लगाई है.साथ ही दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की भी मांग किया है.ज्ञात हो की चार नवम्बर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी पैसा लेने का लीखीत शिकायत आवेदन के माध्यम से स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम से की थी.

विद्यालय के प्रधानाध्यापिका गीता देवी ने बताई की सभी कोटी के छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन में जो गलती हुई है उसे 27 नवम्बर तक सुधार कर केटेगरी वाइज कर दिया जायेगा.

Related Post