Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

पोटका के रसूनचोपा गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुन चपा पंचायत के रसुन चोपा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामस्थ भक्त मंडली द्वारा सात दिवसीय 28-10 से 04-11 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वृंदावन से श्रद्धेय श्री बृजनाथ गोस्वामी महाराज एवं साध्वी यमुना प्रिया गोस्वामी का मधुर वाणी से भागवत कथा प्रवचन एवं उपदेश वाणी सुनने के लिए पोटका क्षेत्र की 34 पंचायत के विभिन्न गांव से हजारों संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों भक्तों उपस्थित हो रहे हैं इस मौके पर रसुन चोपा गांव के सभी ग्राम वासियों एवं विभिन्न जगह से आए हुए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Related Post