Sat. Jul 27th, 2024

महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा बर्दास्त नही,होगी उचित कार्यवाही-महिला थाना प्रभारी बर्षा रानी टोप्पो

*महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा बर्दास्त नही,होगी उचित कार्यवाही-महिला थाना प्रभारी बर्षा रानी टोप्पो*

 

ब्यूरो चीफ हजारीबाग-आनन्द कुमार शाही

 

(हजारीबाग राजधानी न्यूज़ झारखंड)- हजारीबाग की तेजतर्रार सदर महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी टोप्पो ने कहा कि घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़ प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी ।महिला थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि कोई भी महिला या लड़कियां प्रताड़ित होती हैं , घरेलू सिंह हिंसा की शिकार होती हैं , उनके पति के द्वारा या सास ससुर के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, दहेज की मांग किया जाता है तो इसकी सूचना महिला थाना में करें ,ताकि हम लोग काउंसलिंग करके ठोस कदम उठा सकें , चुकी आए दिन जीला के लगभग प्रखंड से उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मामला महिला थाना आते रहता है, लोगों को न्याय में थोड़ी सी देरी मिलती है ,क्योंकि काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को बैठा कर बात करने में थोड़ी सी वक्त लगती है,जिसके चलते सभी समस्याओं का समाधान करने में आसान होता है, जितने भी महिला उत्पीड़न संबंधित मामले अब तक थाने में आए हैं उन सभी का लगभग निपटारा कर दिया गया है कुछ मामलों पर छानबीन चल रही है ।

 

*पीड़ित कुछ महिलाओं से बात हुई तो पता चला की न्याय मिलता है*

 

राजधानी न्यूज झारखंड के ब्यूरो चीफ हजारीबाग आनंद कुमार शाही के द्वारा लगभग सर्वे किया गया तो पता चला कि महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा संबंधित लगभग मामले का निपटारा अच्छे ढंग से किया जाता है, बहुत सारे महिलाओं को महिला थाना से न्याय मिला वैसे महिला जिनको घर से प्रताड़ित करके निकाल दिया गया उन महिलाओं को पुनः घर परिवार भी वापस मिला ।

 

वही महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी टोप्पो ने कहा कि आवेदन आने के बाद हम लोग तुरंत नोटिस के द्वारा बुलवाते है,दोनो पक्षो को बैठाकर प्रयाश करते है की दोनो परिवार एक दूसरे के बारे में समझ बूझकर साथ रहे । वही थाना प्रभारी ने कहा की हमलोग लगातार पेट्रोलिंग करते रहते है,शहर में झील या महिला कॉलेज के आस पास जो भी लड़का लड़की घूमते हुए नजर आते है तो हमारे टीम के द्वारा तुरंत गाड़ी रोककर पूछ ताछ किया जाता है

 

*बरिय पदाधिकारियों के द्वारा हमेसा अच्छी गाइडलाईन मिलता है*

 

महिला थाना प्रभारी बर्षा रानी टोप्पो ने कहा है की बरिय पदाधिकारी के तरफ से जब भी कोई आदेश या गाइडलाइन आता है तो हमलोग हमेसा फॉलो करते है ।

Related Post