Sat. Jul 27th, 2024

बालुमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत में सीएलएफ के द्वारा वार्षिक आम सभा किया गया

*बालुमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत में सीएलएफ के द्वारा वार्षिक आम सभा किया गया*

 

*बैठक मे मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधि*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

 

बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत चेताग पंचायत भवन में जेएसएलपीएस के द्वारा एजीएम मीटिंग किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव एवमं प्रखंड प्रमुख ममता देवी को उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया मौके पर मुख्य अतिथि राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रितलाल यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला समूह को रोजगार से जोड़ समृद्ध बनाने के लिए झारखंड सरकार हर प्रकार की योजनाएं दे रही है। आज सरकार आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वार के तहत घर-घर तक योजना का लाभ पहुंचाने आपके गांव तक पहुंच चुकी है इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। ऋण भी दिया जा रहा है। सभी लोग जुड़कर खुद को समृद्ध बनाएं।मौके पर प्रमुख ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़ने और गांव में प्रचार प्रसार कर लोगों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही। किया मौके पर मुखिया नरेश उरांव ने कहा सरकार हरिया दारु बेचने वाले महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं वह उस काम को छोड़कर सम्मान राशि 10 हजार में कुछ अलग काम करने के लिए दे रही है इस योजना को अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं ताकि समाज में जो हड़िया दारु बेचकर बर्बाद हो रहे हैं घर टूट रहे हैं उससे निजात मिल सके।मौके पर सीएलएफ अध्यक्ष के द्वारा ऋण की राशि की विस्तार पूर्वक बतलाया गया।कहा चेताग क्लस्टर में कुल 305 स्वयं सहायता समूह है, चक्रीय निधि,4550000,कुल सीआईएफ राशि 1,41,50,000,तथा वापसी 33,60,000 तथा कुल बैंक लिंकेज राशि 3,91,00,000 तथा फूलो झानो योजना के तहत चेतग, घुटाम और बालू गांव में 31 दीदियों को ऋण से जोड़ा

गया।समूह के महिलाओं को मौके पर कार्यक्रम का संचालन नीलम देवी ने की।मौके पर प्रखंड प्रमुख ममता देवी,राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रितलाल यादव,जेएमएम प्रखंड सचिव प्रमेश्वर गंझु,मुखिया नरेश उरांव,संध्या देवी,एवम पंचायत समिति सदस्य,प्रधान सहित कई जन प्रतिनिधि के साथ सीसी एल- सीआरपी,पीआरपी,सीएलएफ के अध्यक्ष सचिव,एवम सभी ग्राम संगठन के अध्यक्ष सचिव सदस्य उपस्थित थे।

Related Post