Sat. Jul 27th, 2024

राजद नेता सुरेश राम पर हुए जानलेवा हमला मे शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

*राजद नेता सुरेश राम पर हुए जानलेवा हमला मे शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा*

 

*गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल*

 

*जमीन संबंधित विवादो के लेकर हुए जानलेवा हमला*

 

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

 

बालूमाथ थाना पुलिस ने राजद सह भावी प्रत्याशी सुरेश राम पर बीते माह 20/9/22 हुई जानलेवा हमला का पुलिस ने उद्घाटन किया है।पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।जिसके बारे में बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन ने प्रेस वार्ता कर बतलाया कि बीते 20 सितंबर को राजद नेता पर हुए हमले में सामिल 3 आरोपी (1)प्रदीप कुमार साव , पिता चुरामन साहू,19 बर्ष बालूमाथ,लातेहार (2)राजन मुंडा पिता रामचंद्र मुंडा 19 वर्ष सिरम बालूमाथ, लातेहार (3)दिलावर गंझु उर्फ दिलीप गंझु पिता भूखनू गंझु मैकलुस्कीगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बतलाया कि अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि जमीन विवाद एवं पुरानी विवाद को लेकर प्रदीप कुमार साव आवेश में आकर सुरेश राम से बदला लेने के उद्देश्य से विनोद लोहरा एवं राजन मुंडा से संपर्क कर सुरेश राम को मारपीट कर क्षति पहुंचाने का योजना बनाया । योजना के तहत दिनांक 19 /9/ 2022 को विनोद लोहरा ढोटी थाना चंदवा जिला लातेहार जितेंद्र मुंडा हिसालोंग थाना मैक्लुस्कीगंज जिला रांची ,प्रीतम मुंडा एवं दिलीप गंझु खलारी जिला रांची के द्वारा सतनारायण कंपलेक्स बालूमाथ से दो हॉकी स्टिक खरीद घटना को अंजाम दिया गया था। जो हॉकी स्टिक भी बरामद किए गए थे । इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुअनी कुबेर साव, धीरज कुमार, नीतीश कुमार ,सअनी रामजी ठाकुर एवं मकैयातांड पिकेट सैट 208 के जवान शामिल रहे।

Related Post