Sat. Jul 27th, 2024

अभियान नहीं आंदोलन है “चलो चलें बाज़ार–अनिल मोदी। चैम्बर का “चलो चलें बाजार” अभियान जारी।

जमशेदपुर–सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में वोकल फ़ॉर लोकल थीम के तहत ऑनलाइन व्यापार को हतोत्साहित करने एवं लोकल बाजार से खरीददारी हेतु उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलों चलें बाजार अभियान चलाया जा रहा है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चैम्बर के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने बताया की चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से दुर्गा पूजा के पूर्व से यह अभियान चलाया जा रहा है।चैम्बर द्वारा चलाये गए इस अभियान का सकारात्मक असर उपभोक्ताओं पर पड़ा है।जिसका रूप बाजारों में उमड़ी भीड़ से देखा जा सकता है।उन्होनें कहा कि यह महज अभियान नहीं बल्कि एक आंदोलन है।और इस आंदोलन से शहर के प्रत्येक उपभोक्ता को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख बाजारों एवं आवासीय कॉलोनी में पोस्टर लगाए गए है।इस के अगले चरण में “खरीददारी की सेल्फी डालो ” प्रकल्प की शुरुआत की गई है।इसके तहत शहर के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वे इस त्योहार के मौके पर लोकल दुकानदारों से सामान खरीदें एवं खरीद कर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालें ताकि बाकी उपभोक्ता भी लोकल खरीददारी हेतु आकर्षित हों ।उन्होनें कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा।उन्होनें लोगों से अपील की की वे भी लोकल बाजार से खरीददारी कर चैम्बर की इस मुहिम का हिसा बनें ताकि देश के प्रधानमंत्री जी का वोकल फ़ॉर लोकल का स्वप्न धरातल पर उतर सके।

Related Post