प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की शुभ जन्म दिवस के उपलक्ष पर भाजपा कोवाली मंडल द्वारा कुम्हारो और मूर्तिकारओं को सम्मान एवं प्रोत्साहित किया गया

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ उपलक्ष्य पर विगत 17 सितंबर से जारी ‘सेवा पखवाड़ा’ के निमित आज “वोकल फॉर लोकल” कार्यक्रम के तहत भाजपा कोवाली मंडल द्वारा कोवाली में स्थानीय मादल बनाने वाले, बाँस से घर की जरूरतमंद वस्तुओं का निर्माण करने वाले कारीगरों, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने वाले कुम्हारों एवं मूर्ति का निर्माण करने वाले मूर्तिकारों से मिलकर उनका सम्मान और उन्हें अपने उत्पादों के बढ़ोतरी हेतु प्रोत्साहित किया एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार ने आम जनमानस से अपील किया कि वो ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादकों से हीं अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदी करें।
इस अवसर पर भाजपा कोवाली मंडल महामंत्री शंकर दीक्षित , पूर्व मुखिया कोवाली शरद सिंहदेव, सिद्देश महतो , हरिश्चन्द्र खांडवाल , गोदा भकत , अजय सिंह आदि शामिल रहे |