20 सितंबर को होगा अग्रसेन जयंती का उदघाटन – साईं नाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति एस पी अग्रवाल एवं एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान होंगे अतिथि 

0
157

ट्रेजर हंट से होगी दिन की शुरुआत – डीएसपी अनिमेष गुप्ता झंडा दिखाकर कारों को करेंगे रवाना 

 

जमशेदपुर, 19 सितंबर. अग्रसेन जयंती के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 20 सितंबर मंगलवार को अग्रसेन जयंती के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है. जानकारी देते हुये झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल ने बतलाया कि प्रातः 10.30 बजे अग्रसेन भवन, आम बगान, साकची में ट्रेजर हंट खेल की शुरुआत होगी. जिसमें कुल 17 ग्रुप भाग ले रहें हैं. प्रत्येक ग्रुप में चार चार प्रतिभागी हैं. इन प्रतिभागियों की वेशभूषा किसी थीम विशेष पर रहेगी. साथ ही सभी प्रतिभागियों की गाड़ियां भी सजी हुई रहेगी. गाड़ियों की साजसज्जा एवं प्रतिभागियों की वेशभूषा पर नगद पुरस्कार दिए जा रहें हैं. शुरुआती स्पॉट पर ही निर्णायकगण रितु एवं मेघा अवलोकन करेंगी. विजेताओं के नाम की घोषणा अंतिम स्पॉट पर की जाएगी. जिले के यातायात डी एस पी अनिमेष गुप्ता प्रतिभागियों की गाड़ियों को झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. हर स्पॉट पर उन्हें अगले स्पॉट का क्लू मिलेगा, जिन्हें ढूंढते हुये गाड़ियां शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई मैरीन ड्राइव पहुंचेगी. ट्रेजर हंट प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह है. ग्रुप के नाम थीम पर रखे गए हैं जैसे जेठीया की सवारी, हिंदुस्तानी, आज की नारी, बदलते भारत की तस्वीर, डेयर डेविल्स, वॉकिंग अलोन यूथ, क्रेजी चेप्स, अग्रसेना, किट्टी ग्रुप इत्यादि. अग्रसेन जयंती के अवसर पर पहली बार इस तरह के खेल का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेजर हंट प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, अंकित मोदी, गौरव अग्रवाल, आशुतोष काबरा, लोचन मेंगोतिया, निर्मल पटवारी, सौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संदीप मुरारका इत्यादि सदस्यगण सक्रिय भूमिका अदा कर रहें हैं.

 

 

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने जानकारी दी कि उसी दिन मंगलवार को संध्या 5.30 बजे सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर ट्रस्ट साकची में अग्रसेन जयंती का विधिवत उदघाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में साईं नाथ यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति एस पी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोशियन के अध्यक्ष संतोष खेतान पधार रहें हैं.

 

*समाज की विशिष्ट विभूतियां होंगी सम्मानित*

 

अग्रसेन जयंती समारोह के स्वागताध्यक्ष अशोक चौधरी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में समाज की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. साहित्य के क्षेत्र में मामचंद अग्रवाल ‘वसंत’, मानगो को भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा. खेल (एडवेंचर) के क्षेत्र में पर्वतारोही दंपति सरोज एवं अनिल अग्रवाल को पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. गोसेवा के क्षेत्र में श्री टाटानगर गौशाला, जमशेदपुर के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला एवं महासचिव महेश गोयल को गौ सेवक पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला पुरस्कार से विभूषित किया जाएगा. युवा लीडरशिप क्षेत्र में डॉ राम मनोहर लोहिया पुरस्कार से लायंस श्री विवेक चौधरी सम्मानित होंगे. खेल शूटिंग के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए घाटशिला के मधुर अग्रवाल को पद्मभूषण डॉ. विजयपत सिंघानिया पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. समाज के पुराने भवनों के सौंदर्यीकरण के लिये राजस्थान भवन, बिष्टुपुर के अध्यक्ष हरिशंकर सोंथालिया एवं महासचिव सुरेश आगीवाल को अग्रोहा धाम पुरस्कार (संस्थागत पुरस्कार) से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरमल अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, दीपक पारीक, संजय अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, महाबीर प्रसाद गुप्ता, संजय गर्ग, कविता अग्रवाल, सीमा मित्तल, अंकिता लोधा, ऊषा चौधरी सक्रिय हैं.

 

*अग्रसेन जयंती समारोह के आयोजन में सहयोगी संस्थाएं भी होंगी पुरस्कृत*

 

अग्रसेन जयंती में समारोह के सफल आयोजन हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की कई शाखाएं एवं विभिन्न संस्थाएं जुटी हैं. उन सबको स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इस सूची में भायली महिला मंडल

सोनारी, विश्वनाथ सखी समिति ‘संगिनी’ जुगसलाई, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा एवं आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा, मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा,

मारवाड़ी महिला मंच सुंदरनगर शाखा, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की जुगसलाई, मानगो, कदमा एवं गोलमुरी शाखा, नेत्र चिकित्सालय राजस्थान सेवासदन हॉस्पिटल, राजस्थान युवक मंडल जुगसलाई एवं अग्रसेन ज्ञान मंदिर पूजन के संयोजक शंकर मित्तल शामिल हैं .