Sat. Jul 27th, 2024

सरकार के ऐतिहासिक फैसलों पर झामुमो और सरना समिति ने जुलुस निकालकर खुशी जाहिर किया

*सरकार के ऐतिहासिक फैसलों पर झामुमो और सरना समिति ने जुलुस निकालकर खुशी जाहिर किया*

दीपक मिश्रा की रिपोर्ट लातेहार

लातेहार :- झारखंड सरकार के द्वारा 1932 का खतियान लागू करने व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने की खुशी में झामुमो और सरना समिति ने अलग अलग जुलूस निकाला। झामुमो कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से लेकर थाना चौक तक जुलूस निकालकर हर्ष जताया। इस जुलूस में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव समेत जिला और प्रखंड से आये पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि इस तरह ऐतिहासिक फैसले लेने से झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार लातेहार की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि 1932 का खतियान कैबिनेट में पास करके भेजे जाने से पूरे झारखंड वासी में काफी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण दूबे ने कहा कि सभी आदिवासी मूलवासियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से ढोल नगाड़े के साथ खुशी जाहिर की। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई भी बांटी। इस मौके पर शमशुल होदा, मनोज चौधरी, बाबूराम सिंह, अशोक पाण्डेय, सरयू जिला परिषद सदस्य बुधेश्वर उरांव, मनिका जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह, लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, अशोक पाण्डेय, माणिक गंझू , पॉल एक्का, सीतमोहन मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे।सरकार के इस ऐतिहासिक फैसलों पर झामुमो और सरना समिति ने जुलुस निकालकर खुशी जाहिर की सरना समिति के बैनर तले शोभा यात्रा स्थानीय बासावाड़ा से प्रारंभ होकर शहर के मेन रोड होते हुए धर्मपुर चौक पहुंची। शोभायात्रा मे शामिल लोग मांदर की थाप व ढोल नगाड़ा पर जमकर थिरके व बम पठाखा छोड़ खुशी का इजहार किया। शोभा यात्रा में काफी संख्या में आदिवासी महिलाएं भी शामिल हुई मौके पर लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया है। जिसमें 1932 खतियान की मंजूरी शामिल है नावागढ़ पंचायत के मुखिया रामप्रवेश उरांव ने कहा कि, आज झारखंडवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि झारखंड में खतियानी रैयत के साथ सौतेला व्यवहार होता था अब हमारे बाल- बच्चा भी सरकारी सेवा में जा पायेंगे। शोभा यात्रा में जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव , बिरसा मुण्डा , कमलेश उरांव , नवागढ़ मुखिया राम प्रवेश उरांव , पंकज तिवारी , रिंकू कच्छप , इंद्रदेव उरांव , रमेश उरांव , नरेश उरांव , सेलेस्टिन कुजूर ,आर्सेन तिर्की समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Post