Sat. Jul 27th, 2024

1932 खतियान लागू होना एतेहासिक फैसला एवं ओबीसी को आरक्षण 27 प्रतिशत यह फैसला राज्य की जनता के हित में ..मुनेश्वर‌ उरांव

*1932 खतियान लागू होना एतेहासिक फैसला एवं ओबीसी को आरक्षण 27 प्रतिशत यह फैसला राज्य की जनता के हित में ..मुनेश्वर‌ उरांव*

दीपक मिश्रा की रिपोर्ट लातेहार

लातेहार :- झारखंड कैबिनेट के द्वारा स्थानीयता के लिया 1932 का खतियान लागू करना और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण जाने के के फैसले को कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत बताया है।इसे लेकर गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। समाहरणालय गेट के समीप कार्यकर्ताओं ने बम पटाखा फोड़ कर व लड्डू वितरण कर खुशी मनाई। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला राज्य की जनता के हित के लिए है। इस फैसले को पिछड़ा वर्ग के हित में बताया और कांग्रेस पार्टी की जीत बताया। इस मौके पर लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कोडिनेटर सह मनिका विधायक के पुत्र विजय बहादुर सिंह , विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव , युवा कांग्रेस लातेहार विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन , लातेहार जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रब्बानी हुसैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर बरवाडीह विधायक प्रतिनिधि प्रेमसिंहपिन्टू), राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सुनील प्रसाद , मो नोशाद , कामिल अंसारी , राजेश प्रसाद ,हेरहंज प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लाडले खान , शमशुल अंसारी , तेतर यादव , युगेश भुइयां , साजिद अंसारी , ज्योती प्रकाश दुबे , मनोज पासवान , लातेहार जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कोडिनेटर लक्ष्मण सिंह,वाजीद अंसारी, प्रभु यादव व उपेंद्र पासवान भी मौजूद थे।

Related Post