आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जमशेदपुर के व्यवसायियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये टेªड लाईसेंस कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 10.30 बजे से किया गया। जिसमें नये लाईसेंस बनाने और पुराने लाईसेंस को नवीकरण कराने की सुविधा जमशेदपुर के चारों निकायों जे.एन.ए.सी., एम.एन.ए.सी., जुगसलाई नगर परिषद एवं आदित्यपुर नगर निगम के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के टेªड लाईसेंस बनाने एवं पुराने लाईसेंस को नवीकरण करने के लिये शिविर में उपस्थित थे। आज इस शिविर का उद्घाटन चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा सिंहभूम चैम्बर व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में चैम्बर भवन में इस टेªड लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। आगे भी चैम्बर लगातार व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहेगा। आज जोरदार बारिश के बीच टेªड लाईसेंस हेतु व्यवसायियों के उत्साह में थोड़ी कमी रही। इसके बावजूद चारों नगर निकायों कई व्यवसायियों ने टेªड लाईसेंस बनवाया तथा कई लोगों ने जानकारी हासिल की। इस शिविर को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सन्नी संघी, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश मित्तल एवं उमेश खीरवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Latest article
विधायक संजीव सरदार ने मानवता का परिचय देते हुए एक गरीब परिवार के टीएमएच...
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखार निवासी रौशन परवीन को गंभीर बीमारी के कारण परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में...
पोटका प्रखंड के हैसलबील पंचायत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के...
पोटका प्रखंड के हेंसलबील पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चुजा का वितरण किया...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति के 22 वें स्थापना दिवस पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति का 22 वां स्थापना दिवस का, आयोजन आज साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य...