Sat. Oct 26th, 2024

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण*

 

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार आज समाहरणालय सभागार में सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार भगत द्वारा सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों से अवगत कराया गया।उन्हें बताया गया कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने में आपकी अहम भूमिका है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध संसाधन से लेकर कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के तौर तरीके की जानकारी दी गई। सभी को संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पूरी जानकारी दी गई। मतदान की प्रक्रिया, संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में नामांकन से लेकर सभी प्रपत्र के बारे में सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को ठीक से समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान के पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Post