Sat. Jul 27th, 2024

जल सहिया की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे: चंद्रप्रकाश चौधरी

*जल सहिया की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे: चंद्रप्रकाश चौधरी*
***जिला ब्यूरो आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट रामगढ़***
रामगढ: पटेल छात्रवास के सभागार में जल सहिया संघ रामगढ जिला का सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव महतो जी उपस्थित हुए। सम्मेलन का अध्यक्षता जल सहिया संघ की अध्यक्ष बसन्ती देवी एवं संचालन मीना देवी ने किया।
कार्यक्रम में संघ ने मुख्य अतिथि को निम्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

👉 28 माह का बकाया मानदेय का भुगतान जल्द किया जाय।
👉 जल जीवन मिशन, सुजल का काम जल सहियाओं को दिया जाय।
👉 काम के बदले उचित मानदेय दिया जाय।
👉 ड्रेस कोड की पूर्ति की जाय। 👉 सभी जल सहिया को T.A.और D.A. दिया जाय।
👉 पेयजल एवं स्वच्छता का सभी कार्य जल सहियाओं को दिया जाय।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी चुनावी वादों में अनेक लोक लुभावन वादे किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नही किया किया चाहें वो जल सहिया का मामला हो, पारा शिक्षक, सहायक पुलिस,स्थानीयता, नियोजन नीति, पिछड़ो को आरक्षण, रोजगार सहित अन्य सभी मुद्दों में झारखण्ड सरकार विफल साबित हो रही है। जनता को सबक लेने की आवश्यकता की इस सरकार कोआगामी चुनाव उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। साथ ही जल सहिया की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।

जिप अध्यक्ष ने कहा आजसू पार्टी जल सहिया के साथ है इनके हर कदम में आजसू पार्टी कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का करेगी।जल सहिया की आगामी जिला की बैठक में मजबूती के साथ रखने का काम करेंगे।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, आजसू के जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, आजसू पार्टी के दुलमी प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार,संरक्षक निरंजन महतो,सीडी महतो, जितेन्द्र चौधरी,सरिता देवी सुमन देवी,रेणु कुमारी, रजनी देवी, अख्तरी बानू, रीता देवी, मीना देवी, बबिता देवी, देवंती देवी, मंजू देवी रेखा देवी, बेबी देवी सोनी देवी सहित अन्य भारी संख्या में जल सहिया दीदी मौजूद थी।

Related Post