Sat. Jul 27th, 2024

पिपरवार थाना में शांति समिति की बैठक, राज्य सरकार के गाइडलाइन को पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने की अपील

पिपरवार थाना में शांति समिति की बैठक, राज्य सरकार के गाइडलाइन को पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने की अपील

पिपरवार । पिपरवार थाना के प्रांगण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार तथा संचालन एसआई कन्हैया कुमार यादव ने किया। शांति समिति की बैठक में सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अधिकारी यूनियन प्रतिनिधि राजनीतिक प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता पूजा समिति शांति समिति के लोग उपस्थित हुए। शांति समिति की बैठक में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कहा के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी गाइडलाइन पालन करते हुए दूर्गा पूजा मनाने की अनुमति है । थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पूजा समिति के सदस्यों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री श्री राम जानकी मंदिर दुर्गा पूजा समिति सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सचिव सह पिपरवार एसओपी शिव कुमार देवधारिया ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन पालन करते हुए सीसीएल पिपरवार क्षेत्र का दुर्गा पूजा संपन्न कराया जाएगा तथा सीसीएल द्वारा सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहेगा जबकि पूजा समिति तथा शांति समिति के लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए सुझाव दिया कि क्षेत्र में पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पूजा पंडालों के आसपास पुलिस की मौजूदगी आवश्यक है तथा कॉलोनियों में रात्रि को लगातार गस्ती होनी सुनिश्चित होनी चाहिए । शांति समिति के लोगों ने थाना प्रभारी से कहा कि पूजा के दौरान पूजा पंडालों में महिला पुलिस की मौजूदगी जरूरी है। मौके पर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, एसआई कन्हैया कुमार यादव, एएसआई उपेंद्र सिंह, कृष्णा कुमार यादव, आसीन अंसारी अंसारी,पिपरवार एसओपी शिवकुमार देवधारिया, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि अश्वनी कुमार दाराद, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव, सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के विधायक प्रतिनिधि विजय लाल, बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी, यूनियन प्रतिनिधि भीम प्रसाद मेहता, भीम सिंह यादव, इस्लाम अंसारी, विनोद सिंह उर्फ विधायक, भाजपा पिपरवार मंडल महिला मोर्चा के महामंत्री राधा देवी, सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गीता एक्का, प्रियंका सिंह सोनू तिवारी , रवि कुमार सिंह कृष्णा यादव, इंदर सिंह, रवि भारद्वाज , संजीव कुमार मिश्रा मुंशी राम जितेंद्र लाल सुरेश गंझू , मुकेश कुमार विश्वकर्मा , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post