Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

लातेहार. शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में सदर थाना के इचाक ग्राम निवासी अब्बास अंसारी की पत्नी सबीरन बीबी की मौत

लातेहार. शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में सदर थाना के इचाक ग्राम निवासी अब्बास अंसारी की पत्नी सबीरन बीबी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सबीरन बीबी अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल में सवार हो कर चंदवा में दाँत के डॉक्टर के पास जा रही थी. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही अज्ञात लाल रंग की स्पेलन्डर मोटरसाइकिल से उसकी सीधी टक्क्रर हो गयी. इस दुर्घटना में सबीरन बीबी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आफताब आलम सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Related Post