Sat. Jul 27th, 2024

धान खेत चरने पर ग्रामीणों ने 17 मवेशी बनाया बंधक, इसकी सुचना थाने को देते कारवाई की मांग की।

महुआडांड थाना क्षेत्र के ग्राम कुडो़ में बुधवार रात को 17 आवारा मवेशी को धान खेत चरने पर ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को बांध कर रखा है। और इसकी सूचना लिखित रूप से देखकर थाने को कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही फसलों के हुए नुकसान की मुआवजा दिलाने की भी गुहार लगाई गई हैं। की मांग भी की गई है। बताते चले कि महुआडांड मुख्य बाजार और ग्राम रामपूर के लोगों के द्वारा पने मवेशी को खुला छोड़ दिया जाता है। सभी मवेशी झुड़ बनाकर ग्रामीणों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर देते हैं। जिससे लेकर कई बार किसानों द्वारा थाना प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की गई है । वही ग्रामीणों द्वारा समिति बनाकर अब आवारा मवेशी को पकड़कर बंधक बनाकर कर मवेशी मालिकों से मुआवजा लेने का निर्णय लिया लिया गया है। वही थाना प्रशासन द्वारा ग्रामीणों द्वारा लगातर मिल रही सुचना पर कार्रवाई करते हुए बाजार डाड़ में ऐलान कराकर मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर घर में रखने का निदेश जारी करते हुए कारवाई करने की बात कही थी।

Related Post