Sat. Jul 27th, 2024

हुचलु बारी छातासेमर पथ और कल्भर्ट मरम्मती को लेकर गांवों में चला हस्ताक्षर अभियान हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त अबु इमरान को सौंपा जाएगा

 

 

हुचलु बारी छातासेमर पथ और कल्भर्ट मरम्मती को लेकर गांवों में चला हस्ताक्षर अभियान

 

हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त अबु इमरान को सौंपा जाएगा

 

चंदवा। प्रखंड का बारी पंचायत की हुचलू छातासेमर पथ के बीच छतीग्रस्त कलभर्ट व पथ की मरम्मती को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नईम अंसारी के नेतृत्व में गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता नईम अंसारी ने बताया कि पंचायत बारी और हुचलु तथा छातासेमर की ग्रामीण हैं, पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से बारी पंचायत के हुचलू छातासेमर पथ में कलभर्ट और पथ छतीग्रस्त हो गया है, भारी बारिश से कलभर्ट से बने पूल के पूरे पथ व ईलाका जलमग्न हो गया था, इससे आधे कल्भर्ट पूल भर-भराकर गिर गया है, कल्भर्ट के पास से दोपहिया वाहन किसी तरह गुजर रहा है, बचे पूल में भी दरार पड़ गया है, कलभर्ट छतीग्रस्त होने से सुरली, डड़िया, घुटाम, रेंची, भेलवाटांड़, बनहरदी, बरवाडीह, टोटा, एटे समेत अन्य कई गांव के लोग काफी परेशान हैं, इन गांवों से चार पहिया वाहन का परिचालन बंद हो गया है, गंभीर रूप से बिमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में कठिनाइयां आ रही है, पुनः वर्षा हुई तो यह छतीग्रस्त कल्भर्ट भी ढह बह जाएगा, इस अभियान में हाजी हातिम साहब,

ग्राम प्रधान रोबेन उरांव, एकबाल अंसारी, साजीद अंसारी, हिरालाल उरांव, सदीक अंसारी, बासदेव उरांव, रंथा उरांव, सदाम अंसारी, अयुब अंसारी, छोटेलाल उरांव, बसीर अंसारी, बुटन सिंह, बीनोद सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

Related Post