Sat. Jul 27th, 2024

बारिश में धसा घर बेघर हुआ वीरेंद्र भुइयां बाल बाल बचे घर के परिजन  गिद्धौऱ:-(चतरा)प्रखंड में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश में एक गरीब का आशियाना छीन गया

बारिश में धसा घर बेघर हुआ वीरेंद्र भुइयां

 

बाल बाल बचे घर के परिजन

 

 

 

गिद्धौऱ:-(चतरा)प्रखंड में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश में एक गरीब का आशियाना छीन गया।यह मामला प्रखंड के मझगावां पंचायत के पिण्डारकोन गांव का है।बीते गुरुवार की देर रात बारिस ने ऐसा कहर ढाहा की गांव के बीरेंद्र भुईया का खपड़ैल घर धंस गया।जिससे घर में सोया हुआ बीरेंद्र उसकी पत्नी तथा उसके बच्चे बाल बाल बच गए।घर गिर जाने के कारण लोगो को रहने में काफी दिक्कत हो रही है। बीरेंद्र की पत्नी टूटे घर के कोने में किसी तरह खाना बना कर अपने बच्चों को खाना खिलाई।जैसे जैसे शाम हो रही है बीरेंद्र को अपनी पत्नी तथा बच्चों को रात में रखने को लेकर चिंता सता रहा है।समाजसेवी मिथिलेश राठौर ने बताया के पंचायत में स्थिति ऐसी है कि गरीब गुरबों के बजाय सुखी संपन्न लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाता है।सरकारी के कार्यो की स्थिति ऐसी है कि कई जरूरत मंद तथा असहाय लोगो का एसीसी डाटा में नाम नहीं जुड़ा है। जिससे कई जरूरतमंद आज आवास सुविधा से वंचित है। बावजूद इसके गरीबो के लिए ऐसी कई योजनाएं हैं जिससे गरीब तथा असहाय लोगो को लाभान्वित किया जा सकता है।बीरेंद्र भुइया को बेघर होने पर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रशासन से इसे जल्द से जल्द कोई सहायता उपलब्ध कराने की मांग किया है।

Related Post