Sat. Jul 27th, 2024

कुजाम अमतीपानी एवं बीमरला चलने वाले बाक्साइट ट्रकों की हड़ताल समाप्त… पिछले 23 दिनों से अमतीपानी, कुजाम एवं विमरला चलने वाले बॉक्साइट ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई

कुजाम अमतीपानी एवं बीमरला चलने वाले बाक्साइट ट्रकों की हड़ताल समाप्त… पिछले 23 दिनों से अमतीपानी, कुजाम एवं विमरला चलने वाले बॉक्साइट ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई |एसोसिएशन के संरक्षक सह माननीय सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी के लोहरदगा आवास में संपन्न हुई बैठक में आपसी सहमति बनी एवं कुजाम, अमतीपानी में ₹55 टन एवं विमरला माइंस में ₹52 टन की बढ़ोतरी तय हुई ,समझौते के वक्त हिंडाल्को कंपनी की ओर से श्री दत्ता जी, अमिताभ चक्रवर्ती, प्रकाश साहू ,अभिषेक सिंह एवं अजय पांडे शामिल हुए ,जबकि लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बीमरला की ओर से कवलजीत सिंह, विनोद सिंह, विनय राम, अभय सिंह, रहमत अंसारी ,आफताब आलम गुड्डू ,अंसार खान, रहमान अँसारी, शंकर उराँव, मोहम्मद आलम ,राजेश शर्मा ,शकील अंसारी ,मोहम्मद बबलू, गुड्डू खान ,शशिकांत दास आदि के अलावा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव एवं इंटक अध्यक्ष सुखेर भगत भी उपस्थित थे, भाड़ा तय होने के पश्चात सभी ट्रक मालिकों ने श्री धीरज प्रसाद साहू जी के आवास पहुंचकर उनका आभार जताया और कहा कि आप के प्रयास से हम लोगों को उचित भाड़ा मिला है ,शुरू से ट्रकों के परिचालन में आपसे सहयोग मिलता रहा है ,इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं

जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट लोहरदगा राजधानी न्यूज़

Related Post