Sat. Jul 27th, 2024

दैनिक भास्कर और भारत सामाचार के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे मिडिया की आजादी पर हमला : अयुब खान

 

 

दैनिक भास्कर और भारत सामाचार के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे मिडिया की आजादी पर हमला : अयुब खान

 

चंदवा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि आयकर विभाग ने दो प्रमुख मीडिया समूह दैनिक भास्कर और उत्तर प्रदेश के हिंदी टीवी चैनल भारत सामाचार समूह के कार्यालय के कर्मचारियों और मालिकों के आवास पर छापेमारी की है जो प्रेस की आजादी पर हमला है, उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर के नोएडा, जयपुर, अहमदाबाद, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के टीवी समाचार चैनल भारत समाचार समूह और उसके प्रवर्तकों एवं कर्मचारियों के लखनऊ स्थित परिसरों पर इसी तरह से छापेमारी की गई, आगे कहा कि ये कायर सत्ता का क्रूर चेहरा जाहिर हो रही है, भयभीत हुई सत्ता की असलियत चेहरा आज सामने है, केंद्र सरकार की झूठ तथा जनविरोधी नीतियों को मीडिया जबजब सच सामने लाकर उसे एक्सपोज करने का काम करती है तो सरकारें उसे दबाने डराने धमकाने के लिए केंद्र सरकार उस समूह व्यक्ति पर ऐसे ही हथकंडे अपनाती है जो प्रेस और लोगों की आजादी पर हमला है. ये हमला आपके घरों तक पहुंचेगा, दोनों मीडिया संगठन देश में कोविड-19 प्रबंधन की आलोचना करते रहे थे और अप्रैल मई में देश को बुरी तरह प्रभावित करने वाली वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस विषय पर कई खबरें प्रकाशित की थीं, केंद्र सरकार का पत्रकारिता पर यह प्रहार है, मीडिया समूह और पत्रकारों को डराने की मोदी शाह का एक मात्र हथियार आईटी, ईडी सीबीआई है लेकिन इससे पत्रकार जगत डरने वाले नहीं हैं, केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश साफ है कि जो कोई भी भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा ऐसी सोच बहुत खतरनाक है, हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, दुर्भावना से होने वाले छापेमारी फौरन रुकनी चाहिए और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए।

Related Post