Sat. Jul 27th, 2024

अवैध बालु उत्खनन मामले को लेकर महुआडांड पहुँचे लातेहार जिला खनन पदाधिकारी। अवैध उत्खनन करनें वालों पर होगी कार्रवाई।

अवैध बालु उत्खनन मामले को लेकर मंगलवार को लातेहार जिला खनन पदाधिकारी श्री आनंद कुमार महुआडांड पहुँचे।महुआडांड बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप से महुआडांड प्रखण्ड क्षेत्र में बालू घाटों पर अवैध खनन कर बालू उठाव पर गहन विचार विमर्श किया गया कि कैसे अवैध बालू उठाव पर रोक लगाया जा सके। जिसके बाद श्री आनंद कुमार के द्वारा महुआडांड़ के बोहटा नदी, अक्सी नदी, सरनाडीह नदी, पोटमाडीह नदी आदि बालू घाट गए साथ ही स्थल का निरीक्षण भी किये।इस दरम्यान बोहटा नदी के समीप बन रहे विद्यालय में अवैध बालु भंडारण को देखते हुए कार्य करा रहे संवेदक से भी स्पष्टीकरण का मांग किया गया है कि क्यों न उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाय। निरिक्षण के उपरांत उन्होंने ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगाई है। एनजीटी नदी संरक्षण व मानसून को लेकर बालू उठाव पर रोक लगाता रहा है। जिसके गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश है कि नदी से इस अवधि में बालू का उठाव नहीं किया जा सकता है और न ही स्थानीय प्रशासन नदी से बालू उठाव की अनुमति ही दे सकता है। आगे उन्होंने कहा निर्देशों का उल्लंघन कर अवैध बालु उत्खनन करने वाले बालु माफियाओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। साथ ही टीम गठित कर छापेमारी अभियान भी चलाया जायेगा।

Related Post