Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ के रामपुर नदी का बीते वर्ष पुल का बहा था अप्रोच, नहीं हो पाया है ठीक, लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी।

महुआडांड़ स्थित रामपुर नदी का पुल का निर्माण कुछ वर्षों पूर्व कराई गई थी जिसका अप्रोच बीते वर्ष बरसात के पानी के कारण बह गया था। जब अप्रोच बहा था तब लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई थी। जिसे देखते हुए राजनीतिक दल और अन्य समाजसेवियों के द्वारा पुल के दोनों साइड मिट्टी भरकर चलने लायक बनाया गया था लेकिन यह ठीक नहीं हो पाया। लगातार बारिश होने के कारण एक साइड का भरा हुआ मिट्टी बह गया है।और पुल के एक साइड गड्ढा बन गया है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रविवार को ग्राम करो, किता के ग्रामीण सुशीला हुजूर सचिन लकड़ा सबिता इक्का, परवीन लकड़ा प्रतीक टोप्पो समेत दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से इसे जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है ताकि गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Related Post