Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ में नशा मुक्त अभियान को लेकर ऑटो वाहन द्वारा किया जा रहा है व्यापक प्रचार प्रसार।

महुआडांड़ प्रखंड में उपायुक्त लातेहार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर ऑटो वाहन से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके तहत आज के दौर में लोगों के द्वारा नशा करके जितनी परेशानियां हो रही है,उसे बड़ी ही बेहतरीन तरीके से बताया जा रहा है। आज आधे से अधिक लोग नशा का शिकार हो चुके हैं। जिनके द्वारा नशा का सेवन कर घर परिवार का बर्बादी हो रहा है। आज के दौर में नशा का सबसे ज्यादा असर युवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। आज के युवा नशा में लिन होकर वाहन पर सफर करते हैं जो कि आगे चलकर उनका एक्सीडेंट होना आम बात बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में नशा कर लोग अपने घर परिवार में बराबर लड़ाई करते हैं, जिनसे उनके आने वाली पीढ़ी पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। ज्ञात हो कि आज लोग नशा के कारण शिक्षित नहीं हो पा रहे हैं। इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंड को नशा मुक्त बनाने हेतू जिला प्रशासन के द्वारा नशा को दूर करने हेतू ओटो वाहन से प्रचार किया जा रहा है,जिससे कि लोगों के द्वारा नशा से हो रही सभी परेशानियों को दूर किया जा सके। साथ ही लोगों से ये अपील की जा रही है कि वे दारू,हाड़ी, खैनी, गुटका, गांजा इत्यादि नशीले पदार्थों का सेवन न करें तथा जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाएँ और देश को कोरोना मुक्त बनाएं।

Related Post