Sat. Jul 27th, 2024

लातेहार,बालुमाथ प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैसादोन के अकाउंटेंट के द्वारा 2000 नोट को जाली बता कर जला देने का मामला प्रकाश में आया है

पेट्रोल पंप संचालक ने बैंक ऐकाउंटेंट पर दो हजार नोट को जाली बता जलाने का लगाया आरोप उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

लातेहार,बालुमाथ प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैसादोन के अकाउंटेंट के द्वारा 2000 नोट को जाली बता कर जला देने का मामला प्रकाश में आया है वही पैट्रोल पंप संचालक अमजद चौधरी ने शनिवार को लातेहार समाहरणालय पहुँच कर फरियाद लगाते हुए अबु इमरान को आवेदन देते हुए लिखित आवेदन में कहा कि । बालुमाथ में साहिल फयुल सेन्टर नामक प्रतिष्ठान चलाता हूं और जो कलेक्शन आता है उसे मैं भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैसादोन बालुमादथ में पैसा जमा करता हूँ ।

1/7/2021 को मेरे स्टाफ सुनील कुमार के द्वारा खाता संख्या 3894 788 6794 में पैसा जमा करने गया तो बैंक कर्मी अकाउंट मैनेजर प्रदीप कुमार के द्वारा 2000 नोट को जाली बताकर बैंक के अंदर जला दिया गया जब मेरे स्टाफ के द्वारा पूछा गया कि किया नोट जाली कैसे हैं इसका प्रमाण बताएं तब बैंक अकाउंट द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए मेरे स्टाफ को बोला कि तुम शांति पूर्वक यहां से जाओ नहीं तो तुरंत अभी तुम्हारे ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे जबकि बैंक में पैसा जमा करने से पहले सभी नोटों को बारीकी से चेक कर लिया गया था फिर भी बैंक कर्मी के द्वारा नोट को जाली कह जलाना देना यह कहां का इंसाफ है ।जब हमने दूरभाष के माध्यम से बैंक मैनेजर सुशील झा से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है फिलहाल इसकी जांच की जाएगी आगे भुक्तभोगी ने उपायुक्त से कानूनी जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।इस सबंध एकाउंटेंट प्रदीप कुमार से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा गया

Related Post