Sat. Jul 27th, 2024

लोहरदगा सेन्हा चेकपोस्ट में जांच के दौरान लॉक डाउन उल्लंघन

लोहरदगा

सेन्हा चेकपोस्ट में जांच के दौरान लॉक डाउन उल्लंघन एवं राज्य सरकार निर्देश का पालन नही होने के मामले में बस जब्त करते हुए सेन्हा थाना में कांड सं० 50/ 2021 के अन्तर्गत अंचलाधिकारी विजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव झारखण्ड के पत्रांक 409 दिनांक 9 जून 2021 तथा उपायुक्त लोहरदगा के पत्रांक 522 दिनांक 9 जून 2021 के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी के पत्रांक 216 दिनांक 28 जून 2021 के निर्देश पर वाहन संख्या WB 29 A 8545 द्वारा पशिचम बंगाल अन्तर्गत हुगली जिला अन्तर्गत विद्यावती से प्रवासी मजदूरों को झारखण्ड के गुमला जिला अन्तर्गत विशुनपुर ले जाने के मामले में लॉक डाउन उल्लंघन का मामला सामने आया जिसे संज्ञान में लेते हुए सेन्हा थाना में अंचलाधिकारी सह इन्सीडेंट कमाण्डर विजय कुमार द्वारा कांड संख्या 50/2021 दर्ज कराया गया मुख्य सचिव के पत्रांक 409 दिनांक 2021 में निर्देश है।कि कोविड 19 के दौरान लॉक डाउन में किसी भी यात्री बस को अन्तर्राजिय बसों का परिचलन ई पास निर्गत का आदेश नही था साथ ही क्रमांक संख्या 27 में अंकित किया गया है कि वाहन मालिक नियम का उलंघन करते है तो नियम संगत कारवाई किया जाएगा। जिसके तहत लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में डब्लू बी 29 ए 8545 पर अंचलाधिकारी सह इन्सीडेंट विजय कुमार ने बस मालिक एवं चालक के विरुद्ध सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया वही थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि अंचलाधिकारी सह इन्सीडेंट कमाण्डर विजय कुमार के पत्रांक पर सेन्हा थाना कांड संख्या 50/ 2021 धारा 51 बी तथा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।_*

Related Post