Sat. Jul 27th, 2024

प्रतापपुर में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने

 

 

*_बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़े निर्दोष दो जानबर।

 

 

_प्रतापपुर:-पूरा मामला बरुरा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गाँव निवासी बकुलदीप सौ,व दीपक यादव दोनो का एक- एक जानवर की 11000 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से यहां पर फिर दो पशुओं की मौत हो गई।प्रतापपुर में एक हप्ते के अंदर यह तीसरी घटना सामने आई और बिजली विभाग अब तक भी चैन की नींद सो रहा है।खास बात-आखिर बिजली विभाग कब जागेगा।तब कोई बड़ी घटना घटेंगी।इतनी बड़ी लापरवाही से बिजली विभाग को कोई परवाह नहीं है जबकि इससे तीन दिन पहले भी कौरा में 6 भैंसो की मृत्यु इसी बिजली की तार के चपेट में आने से हो गई थी तब भी बिजली विभाग नहीं पसीजा था। मौके पर उपस्थित लोगों ने बिरसा वाणी की टीम को अवगत कराया कि यहां पर आए दिन किसी न किसी जानवर की मौत होते आ रही है।कई बार प्रतापपुर पावर हाउस में इसके संबंध में अवगत कराया गया है।लेकिन वहां के अफसरों ने कोई भी ऐक्शन नही लिया।जिसके चलते आज फिर से हादसा दर हादसा हो गया।जिसमें दो बेजुवान जानवरो की घटना स्थल पर मौत हो गई।इस घटना से नाराज मोहल्ला वासियों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। बुधवार की शाम को पोल के अर्थिंग तार में बिजली करंट फैल गया। तभी मार्ग से गुजर रहे एक बैल और गाय करंट की चपेट में आ गए। इससे जानवारो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अब कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम भी आने वाला है। बरसात में करंट तेजी से फैलता है। इससे और बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इस पर मुहल्लावासियों ने बिजली अफसरों पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। उनका कहना है, कि अगर विद्युत अधिकारी लाइनों का रख रखाव ठीक ढंग से करते तो आज इन दोनों बेजुवानो की मौत न होती।_

Related Post