Sat. Jul 27th, 2024

झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन की कार्यसमिति का गठन पूरा

प्रभाकर अग्रवाल बने प्रदेश अध्यक्ष व प्रेम मित्तल महामंत्री

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी ने झारखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभाकर अग्रवाल को एवं प्रदेश महामंत्री श्री प्रेम मित्तल को मनोनीत किया है | राष्ट्रीय उपमहामंत्री श्री बसंत कुमार मित्तल ( राष्ट्रीय प्रभारी , झारखण्ड प्रदेश ) के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष ने अपने अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन कर कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया है और पूरी सूची मीडिया को जारी कर दी है जो संलग्न है |

प्रदेश उपाध्यक्ष

*श्री दीपक भालोटिया जी*

*सयुंक्त महामंत्री*

*डॉ. नरेश अग्रवाल जी*

प्रादेशिक मंत्री

*श्री ओम प्रकाश रिंगसिया जी*

प्रदेश संगठन मंत्री

*श्री आलोक चौधरी जी*

प्रदेश प्रवक्ता

*श्री कमल किशोर अग्रवाल जी*

प्रमंडलीय अध्यक्ष (कोल्हान) 

*श्री अरुण बाकरेवाल जी*

प्रमंडलीय मंत्री

*श्री मंटू अग्रवाल जी*

प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य

*श्री सुरेश सोंथालिया जी* , बिष्टुपुर

*श्री कमल सिंहानिया जी*, साकची

*श्री राजेश नागेलिया जी*, बिष्टुपुर

*श्री राजेश मेंगोतिया जी* लड्डू, जुगसलाई

*श्री नरेश मोदी जी*, कदमा

*श्री विनोद खेमका जी*, मानगो

*श्री अनिल मोदी जी*, जुगसलाई

*श्री संजय अग्रवाल जी*, घाटशिला

स्थायी आमंत्रित सदस्य :

*श्रीमती लता अग्रवाल जी*

*श्री गोविंद दोदराजका जी*

*श्री अशोक भालोटिया जी*

*श्री बालमुकुंद गोयल जी*

*श्री उमेश शाह जी*

*श्री उमेश कांवटिया जी*

*श्री कैलाश सरायवाला जी*

*श्री मोहन लाल गुप्ता जी*

*श्री मुरलीधर केडिया जी*

*श्री निर्मल काबरा जी*

सरंक्षक

*पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल जी*

*श्री राधेश्याम अग्रवाल जी*

*श्रीमती जया डोकानिया जी*

*श्री राम निरंजन राणासरिया जी*

संतोष अग्रवाल

*अध्यक्ष*

संदीप मुरारका

*महासचिव*

राजेश जैसूका

*कोषाध्यक्ष*

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी और वर्तमान में इसके एक लाख पंद्रह हजार सदस्य है । अग्रोहा में एक शक्तिपीठ विकसित किया गया है , जिसमें एक सर्व सुविधा संपन्न धर्मशाला , मंदिर , अग्रसरोवर एवं अग्र विभूति स्मारक है | इस स्थान पर सुबह – शाम उदार अग्रवंशियों के सौजन्य से लंगर चलाया जाता है जिसमें सभी आगंतुक महाराजा अग्रसेन एवं महादेवी लक्ष्मी के प्रसाद स्वरूप उच्च गुणवत्ता का भोजन प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं | इस लंगर एवं धर्मशाला से निकट ही स्थित महाराज अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल एवं धर्मशाला में आने वाले अतिथियों व परिचारकों को लाभ मिलता है । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इतनी बड़ी सदस्य संख्या के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवंशियों की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था है । देश के लगभग हर राज्य में सम्मेलन की प्रदेश इकाई है एवं जिलों में जिला इकाइयां हैं | सम्मेलन हर महीने एक राष्ट्रीय पत्रिका प्रकाशित करता है जिसमें सम्मेलन की गतिविधियाँ एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले अग्रवंशियों का उल्लेख रहता है | यह पत्रिका उपयोगी एवं संग्रहणीय सिद्ध हुई है |

आप सभी महानुभावों का अभिनंदन एवं एक प्रार्थना कि आप सभी अग्रवाल सम्मेलन से 5 -5 नए सदस्यों को आवश्य जोड़ें।

Related Post