Sat. Jul 27th, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेतरहाट विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व कर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रांगण में कई पौधे लगाए गए। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्ष से हम अनेकों तरह के फायदे हैं। इससे हमें फल फूल औषधि समेत अन्य प्रकार का लाभ मिलता है। और सबसे बड़ी बात कि हमें वृक्ष से जीने के लिए ऑक्सीजन प्राप्त होता है। हमें चाहिए कि हम पेड़ों को ना काटे जितना अधिक से अधिक हो सके हम पेड़ लगाएं ताकि हमारा जीवन सुखमय हो सके। दशकों पहले पेड़ पौधे से ही सभी प्रकार की बीमारियों के लिए औषधियां बनाई जाती थी और लोग पेड़ों का फल वगैरह खाकर अपने आप को स्वस्थ रखते थे। लेकिन आज कंट्रक्शन को लेकर पेड़ों का कटाई बहुत ज्यादा होने से दुनिया में ऑक्सीजन की कमी होने की संभावना बनी हुई है। अगर हम समय रहते हैं इन सभी बातों पर ध्यान नहीं दें तो आने वाला दिन बहुत ही दुखदाई हो सकता है। तो हम सभी को चाहिए कि सभी लोग अपने और अपने परिवार जनों के नाम से कम से कम एक एक पौधा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जरूर से जरूर लगाएं।बृक्षारोपण कार्यक्रम में वरीय शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान ,श्री अंशुमान चटर्जी, मो .मजहर अली,डॉ अभिषेक मिश्रा, श्री रविरंजन, श्री विधु शेखर देव,श्री रवि प्रकाश सिंह ,प्रशिक्षक और कार्यालय कर्मी शामिल थे।

Related Post