जमशेदपुर–जमशेदपुर–9मई।हेलो,क्या आप स्नेह भोजन से बोल रहे है,में मानगो में रहता हूँ और मेरा पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है।क्या आप मेरे परिवार के लिए भोजन भिजवा पाएंगे।जबाब मिलता है कि हां।और अगले ही दिन भोजन की डिलीवरी के साथ यह परिवार भी स्नेह भोजन की उस लिस्ट में शामिल हो जाता है जिसको इस कोरोना काल में घर तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।जी हां जमशेदपुर में चल रहे अपनीं तरह के इस अनूठे अभियान में रोज सैकड़ों कोरोना पीड़ित परिवारों तक भोजन पहुँचाया जा रहा है।इस प्रकल्प के संयोजक भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी बताते है कि जमशेदपुर वासी इस कोरोना काल में कोरोना संक्रमण के सबसे भीषण दौर से गुजर रहे है।शहर के कई परिवार कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहें है। कोरोना पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन की परेशानी उत्पन्न हो रही है।ऐसे में कोरोना प्रभावित परिवारों को ससमय भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जमशेदपुर में स्नेह भोजन प्रकल्प की शुरुआत की गई है।उन्होंने बताया कि विगत 22 अप्रैल से यह प्रकल्प लगातार चल रहा है। अनिल मोदी बताते है कि इस प्रकल्प हेतु वाट्सअप नंबर 7250020460 एवं 9835340002 को सार्वजनिक किया गया था।इस नंबर पर कॉल अथवा मैसेज करके लोग अपना नाम और पता नोट करवाते है।और दूसरे दिन से उस निर्धारित पते पर स्नेह भोजन टीम के स्वयंसेवक भोजन पहुँचा देते है।उन्होंने कहा कि कई परिवार दो अथवा तीन दिन के पश्चात खुद की व्यवस्था हो जाने पर भोजन हेतु मना भी कर देते है।ऐसी स्तिथि नहीं होने पर सेवा लगातार चलती रहती है।मोदी ने कहा कि कोरोना पीड़ित परिवारों को मानवता का स्पर्श है स्नेह भोजन।यह प्रकल्प पीड़ित मानवता की सेवा का सार्थक प्रयास है। ।उन्होंने कहा कि सेवा के सकारात्मक परिणाम आ रहें है।सेवा शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होनें बताया कि लोग भोजन के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाने का भी आग्रह फ़ोन के माध्यम से करते है।उपलब्धता के आधार पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का भी प्रयास स्नेह भोजन परिवार द्वारा किया जाता है।मोदी नें बताया कि आवश्यकतानुसार यह प्रकल्प अभी चलता रहेगा।इस प्रकल्प में अनिल मोदी के साथ विमल अग्रवाल,प्रकाश मोदी,नितेश अग्रवाल” बब्बू”,हैप्पी धानुका,अमित अग्रवाल”चिंटू”,सुभाष सिंघानिया,नीलेश राजगढ़िया,अनिल गुप्ता,अशोक दत्ता,शैलेश जैन,अनिल खंडेलवाल,महेश सरायवाला,बबलू सारस्वत,सुनील शर्मा,आशुतोष काबरा,संदीप बरवालिया,मनोज मोदी,मनीष कसेरा,अमित संघी,अरविंद मोदी,विक्की अग्रवाल एवं अन्य अपना सक्रिय योगदान दे रहें है।