Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

Karnataka Oxygen Shortage : कोरोना तांडव के बीच फिर ऑक्सीजन देर से पहुंचा, कर्नाटक के अस्पताल में 24 कोविड मरीजों की गई जान

ऑक्सीजन की कमी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते लगातार मौतें हो रही है। इसी बीच कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि राज्य के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की जान चली गई है। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर तमाम दावों की पोल खुल गई है।

ज्ञात हो कि कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन सही समय पर न पहुंचने के कारण 24 लोगों की मौत हुई है। ये पूरी घटना कल मध्य रात्रि की बतायी जा रही है।

इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। मैसूर से चामराजनगर के लिए 250 ऑक्सीजन सिलेंडर को भेजा गया है।

कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की गई जान-

वहीं खबर है कि चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलनेवाला था लेकिन इसे आने में देरी हो गई। जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गई। जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले ज्यादातर कोविड मरीज वेंटिलेटर पर थे।

Related Post

You Missed